चंद्रपुर : 2 सितंबर ( सुनील तायड़े )
इंटक, बीएमएस एवं सीटू कोयला श्रमिक संगठन द्वारा दि 3 सितंबर को सुबह 10 बजे से दुर्गापुर गेट से महाकाली कॉलरी बंद करने के वेकोली प्रबंधन नीति के विरोध में कोल डिस्पैच बंद किया जाएगा। जिसका सीधा असर चंद्रपुर महाऔष्णिक विज केंद्र पर होने के आसार है।
यह रणनिती इंटक बीएमएस और सीटू द्वारा आज की मिटींग मे तैयार की गई है। जिसमे प्रमुख रूप से श्रमिक संगठन के नेता चंद्रमा यादव, शंकर खत्री, दीलीप सातपुते, रमन्ना, विनोंद गुंडावार मंच पर प्रमुख रूपसे उपस्थितथे। संचालन रणजित पटले और आभार शेख साकीर द्वारा कीया गया।
सुनील तायड़े संपादक ९४२२१४००४५
कामगार एकता जिंदाबाद 🤝