चंद्रपूर 30मे –
“ऑफिसर तुम मेरा कुछ नही बिगाड सकते हो, नेताजी को एक फोन करुंगा ना, तो तुम्हारी बोलती बंद हो जायेगी समजे…” ऐसे कही डायलाग आपने कही सिनेमाओ मे देखे होगेऔर सुने होगे!
जहा राजनीतिक परछाई के पीछे चलनेवाले गैरकानूनी कामो अंजाम दिया जाता है?
जिले मे शराब बिक्री को लेकर अगर नियमो का पालन नही किया गया तो,जिला प्रशासन सक्त कदम उठाने की बात तो कर रहा है मात्र उनका असर अभी भी नियमो की धज्जीया उडाने वाले जिले के सावली तहसील के व्याहाड खुर्द के नारायणी वाईन शॉपी होते हुये नजर नही आ रहा!
गडचिरोली जिले के सीमा से सटे इस इलाके मे नारायणी वाईन शॉप ने ओपन बार ही बना दिया है . नियमो को ताक पर रखते हुये, शराब की बॉटल लो और यही बैठकर पियो का अड्डा ही बना डाला?
जिले मे शराब की सबसे ज्यादा बिक्री करनेवाला नारायणी वाईन शॉप मानो आसमान छू रहा हो! ना कोई नियम, ना कोई रोख ठोख और ना किसकी एक न मानणे वाला नारायणी वाईन शॉप पुरे जिले मे चर्चा का विषय बना हुवा है!
खुलेआम एक ग्राउंड मे वाईन शॉप लगाकर वहा ग्रीन शेड का परदा लगाकर शराबीयो को सेवा देने वाला नारायणी वाईन शॉप महाराष्ट्र के राजनीतिक शक्तिशाली नेता के छत्र छाया मे पनप रहा है?
जिले मे एक और जहा जिलाधिकारी, पुलीस अधीक्षक नियमो को फॉलो करणे की शराब बिक्रेताको बात कह रहे है, तो वही दुसरी और “मेरी मर्जी “तले नारायणी बेबाक अंदाज मे नियमो को तोडकर बल्लेबाजी कर रहा है?
बात तो यहा तक सून रखी है की ” किसी की मजाल है,जो नारायणी वाईन शॉप पर कारवाई की बात करे ” आबकारी नियमो के मुताबिक जो गाईड लाईन है उसके अनुसार वाईन शॉपी लायसन्स धारक सिर्फ शराब बेच सकता है, ना की परमिट रूम की तरह बिठाकर पिला सकता, इसके बावजुद नियमो को तोड मरोडकर बार बनाने वाले आखिर जिला प्रशासन और पुलीस प्रशासन के हाथ कारवाई से दूर क्यो?
येह सवाल जिले मे अन्य शराब बिक्रेताको गिर पडा है! जब खुल्लम खुला दिख रहा हो तो ऐसे मे शिकायत की क्या जरुरत है, पुलीस तथा आबकारी विभाग ने सक्त कदम उठाने चाहिये! सावली पुलीस तो हाथ पर हाथ दिये बैठी है, तो दुसरी और आबकारी विभाग की वहा जाने के लिये हवा ही निकलती है?
मानो कारवाई करते ही जैसा कोई पहाड टूट पडेगा! चंद्रपूर जिलाधिकारी विनय गौडा तथा पुलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने दो दिन पूर्व ही शराब बिक्री को लेकर अपनी दो टुक बाते कही अब देखना येह है की इनकी कारवाई इस वाईन शॉप पर क्या रंग लाती है?