एक्ससाईझ के रिश्वत खोरो को मिला तीन दिन का PCR‼️

923

चंद्रपूर 8 may 2024-:रिश्वत मामले मे धर दबोचे गये आबकारी विभाग के दो अधिकारी योको आज कोर्ट मे अँटी करप्शन विभाग ने हाजीर किया. एक लाख रुपयोकी रिश्वत लेते हुये आबकारी विभाग के कार्यालयीन अधीक्षक अभय खाताड तथा उपनिरीक्षक चेतन खरोटे को तीन दिन का अँटी करप्शन की कस्टडी दि गयी जाने की जानकारी मिली है!

इस रिश्वत मामले के मुख्य सूत्रधार एक्ससाईज के सुप्रिडेंट संजय जयसिंग पाटील फिलहाल फरार बतायें जा रहे?
चंद्रपूर के उनके मकान को ACB ने सील लगाया है तथा कोल्हापूर मे ACB ने उनके मकान स्थित छापे मारी की जाने की पुखता जानकारी मिली है!

चंद्रपूर के आबकारी विभाग के उपर बडी कारवाई होते ही अन्य विभाग सतर्क हो चुके है! भ्रष्टाचार मे लिफ्त अधिकारी यो की चंद्रपूर ACB की जाबाज DYSP मंजुषा भोसले ने भ्रष्टाचारी यो के पसीने छोड दिये है!