कोयले की काली कमाई मे करोडो की अपार सफलता के बाद नया खेल! खेल पुराना… अंदाज अपना अपना वॉश कोल के नाम का भद्दा मजाक?

870

चंद्रपूर 28 एप्रिल –
सुशांत घाटे
EPISODE -1
……….
कोयले के काले खेल मे कोई आगे तो कोई पीछे करते करते अपना जाल बिछाकर पॉवर सेक्टर कंपनी को.. या कहे वॉश कोल के नाम कोल वॉशरी करोडो रुपयोका का असली माल दबाकर खुल्लम खुल्ला बडा खेल.. खेल कर करोडो का पॉवर सेक्टर कंपनी को चुना लगा रही है?

जिले मे दो ऐसे वॉशरी है, जिनके यहा कोयला वॉश के नाम पर भद्दा मजाक का नजारा देखणे मिल रहा है? इन वॉशरी को कोयला धोकर( कोल वॉश )देश तथा राज्य के अलग अलग लिये गये पॉवर प्लांट कंपनी योके टेंडर के अंतर्गत पॉवर प्लांट को वॉश कोल भेजा जाना तय है!
वॉश कोल को तो छोडो येह कोल वॉशरी खदानो से लाये गये अच्छे कोयले को अपने यहा रखकर रिजेक्ट कोल या घटिया मिलावटी कोयला कंपनीयोको भेज रही है?
खेल भलाई पुराना हो लेकिन चेहरे और मोहरे इसमे नये सिरे से जुडते ही जा रहे है!

मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन को याने खंडवा मे इसके पूर्व 4लाख टन का कोयला आपूर्ती का काम दिलबाग सिंग दांडा के ट्रान्सपोर्ट कंपनी को सौपा गया था?
खदानो से सीदा कोयला रेल्वे के यार्ड मे डाला जाना चाहिये, बावजुद इसके पंढरपौनी स्तिथ एक वॉशरी मे खदानो से लाया गया कोयला खाली कर मिलावटी कोयले को पॉवरप्लांट को भेजा गया?
मध्यप्रदेश एम पी जेनको के अधिकारीयोसे साठ गाठ कर करोडो रुपयांको अंबर लगाने वाले ट्रान्सपोर्ट कंपनी को ही वापस एक लाख टन कोयले का एक्स्टेंशन देकर एम पी जेनको ने सवाल खडे कर दिये है!
राज्य सरकार को चुना लगाने वाली कंपनी को ही क्यू चुना गया येह सवाल अंधेरे मे घिर गया?
करोडो की मोहमाया का जाल नीचे से लेकर उपर तक आलं सेट के मोड पर ऍक्टिव्ह होने की विश्वसनीय सटीक जानकारी सूत्रो से मिली है?
अब तक 250 करोड की पॉवर प्लांट की हेराफेरी कर कोयला खानेवाली वॉशरी के बेबाक अंदाज का जल्द ही डेली पोस्ट मार्टम अनगिनत राज के साथ मामला उजागार करणे वाला है?
खेल काला क्यू न हो लेकिन सफेद पोश के नेता भी काले कोयले के साम्राज्य मे अपनी रोटीया सेख रहे है!…….
…….क्रमशः….