- विजयी आशिष का गोलमाल झोल? काले कोयले का बडा खेल ‼️
चंद्रपूर – “गोलमाल है भाई सब गोलमाल है “.. कोयले के काले रहस्य का साया सीधे खदान से तो खुले बाजार में बिकने वाला,कोयला मानो सर चढकर बोल रहा है.कोयले की हेराफेरी का मायाजाल करोडो रुपयोकी (टॅक्स )की पुंजी हडप कर सरकार को चुना लगा रहा है?
मुकुटबन कोयला (MII -2)खदान से बी. एस. इस्पात कंपनी को भेजे जाने वाले कोयले की खुले बाजार में खुलेआम बिक्री की जा रही है? वो भी डंके की चोट पर और करे भी क्यू नही क्यूकी यहा पर सब(जिम्मेदारा ना )तो आख पर काली पट्टी बांध चुके है,या युह कहे काले कोयले की चमक की रोशनी इन आँखो सुरमा लगा गई हो? बेधडक ना किसी रोक ठोक के खुले बाजार में वणी के कोयला प्लॉट से खुलेआम कच्चे दामो में याने बिना बिल के कोयले की बिक्री की जा रही है? करोडो की खपत के बाद अब विजयी आशिष गव्हर्नमेंट को अंधेरे में रखकर बिना बिल के कोयले की जमकर बिक्री कर रहा है. बिलासपूर जो की मध्यप्रदेश राज्य में है वहा से इसके पुरे तार जुडे हुये है, आखिर कम समय में इतनी जल्दी करोडो की काली कमाई कैसे की गयी ये तो कोई बडी जाचं के बाद ही पता चलेगा?……क्रमशः
Don`t copy text!