जिले के नये एस पी मुमक्का सुदर्शन ने ली अधिकारी्योकी क्लास ‼️अवैध धंधे को बंद करो वर्णा चलेगा सुदर्शन चक्र!
पुलिस अधिकारीयो सक्त हिदायत…..
चंद्रपूर – जिले मे पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशीं का तबदला होने के बाद नागपूर क्राईम डीसीपी मुमक्का सुदर्शन को चंद्रपूर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया. पिछले एक वर्ष मे चंद्रपूर मे हत्या ये, लुटपाट, डकेटी तथा और भी कई संगीन अपराध की वारधाते तथा अपराध जगत ग्राफ का काफी बढ गया था.
छुट्टीया से लौटते ही आज मुमक्का सुदर्शन द्वारा क्राईम मीटिंग ली जा रही है!जिले के सभी अधिकारी इस मीटिंग मे शामिल है!
जिले मे चल रहे अवैध धंदे को लेकर अधिकारीयोको सक्त हिदायत देते हुवे तुरंत बंद तथा कारवाई के आदेश दिये है. कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अगर अवैध धंधो को बढावा देने मे शामिल आता है तो उसे सक्त तरिके से निपटा जाने की बात कही है!
दारू तस्करी, गांजा, सट्टा बाजार, क्रिकेट बुकी, कोयला तस्कर, जुवा क्लब पुरे तरिके से बंद करणे के सक्त आदेश दिये है.