कोयले की बंदरबाट ‼️मिलावट राम खेल रहे काला खेल? रसूखदार व्यापारी बादशाह बनने की चाह में ‼️

508

 

25 फरवरी) -कोयले की चकाचौन्ध दुनिया में बेताज बादशाह बनने की होड में,कई व्यापारी अपनी अकल लडाते है.ऐसा नही है की, कभी कभी कोयले के मार्केट में उतार चढाव भी आते है. कई बार सेन्सेक्स की तरह भी कोयले के दामो में अप डाउन होते रहता है.
लेकिन काले कोयले के ऐसे दिन भी आ चुके है, की कोयले की हेराफेरी में खुद कोयले को भी लगता होगा की मेरे नाम पर भद्धा मजाक हो रहा है? कोयले के नाम पर कई व्यापारी डस्ट, मट्टी, सेल, राख,चारफाईन की बडी मात्रा में मिलावट कर,कोयला व्यापारी विदर्भ सहित देश में चल रही कंपनी यो को बेवकूफ बना रहे है. कंपनी के कुछ अधिकारी यों को मॅनेज कर अपना करोडो का काला खेल चला रहे है. कंपनी को GCV की पहले गॅरंटी देकर फला फुला दिया जाता है और फिर अपने काले कारनामो येह रसूखदार कोयला व्यापारी अंजाम देने में कोई कसर नही छोडते, अगर कंपनी का ही WCL से अगर DO(डिलीव्हरी ऑर्डर )अगर हो तो ट्रान्सपोर्टींग में यह अच्छा कोयला अपने प्लॉट पर या वॉशरी में खाली कर उसमे मिलावटी कोयला कंपनी को भेजा जाता है. कई कंपनी यो को रेल्वे के रॅको से भी भेजा जाता है?
कोयले के काले साम्राज्य के बेताज बादशहा बनने की चाह में,अब कोयले की खाण की आड में बडी चालकीयोसे कंपनी को जाने वाले कोयले को वणी के प्लॉट में उतार कर खुले मार्केट में खुलेआम बेचा जा रहा है. जितनी शायनिंग अमाऊंट है उतना ही कोयले के उत्तखनंन की परमिशन wcl से मिलती है? B.S.ISPAT कंपनी को मुकुटबन ब्लॉक में कोयला खदान आवंटित की गयी है. फिलहाल कंपनी मेंटेनन्स झोन में होने की खबर है. कंपनी प्रशासन ने जैन ट्रान्सपोर्ट को कोयले की डूलाई (ट्रान्सपोर्टींग )का जिम्मा सौपा है. आशिष जैन ने पुरे कोयले की डुलाइ अपने वणी के कोयला प्लॉट पर ही कर रहे है?और वहा से खुले बाजार बेझीजक कोयले की बिक्री कर रहे है.औसतन एक साल में करीब इस कोयला खदान से दो लाख टन कोयला निकाला जाना तय है. अब इतने सारे कोयले की सबसिडी.. मानो और खुले बाजार में कोयले की बिक्री कर करोडो का चुना अंधेरे में रखकर येह महाशय सरकार को लगा रहे है? CBI द्वारा इनकी जाचं यदी की जाये तो इनके पुरे काले कारनामे सामने आ सकते है. इनकी नागपूर से कुछ ज्यादा ही कनेक्टिव्हिटी बताई जाती है करोडो की काली कमाई को अंबर लगाने वाले ऐसे कोल व्यापारी योंको आखिर किसका साथ…. …. ….क्रमशः
आगे के एपिसोड में नरेश जैन के काले कोयले का रहस्य…….