माता नगर चौक की पहचान बचाओ…
माता नगर चौक यह नीम पेड़ की वजह से पहचाना जाता है, जिसकी पहचान यहां का 50 वर्ष से ज्यादा पुराना नीम का पेड़ है आज सुबह सुबोध चुनारकर द्वारा अतिक्रमण में बांधकाम करने के लिए कालम के गड्ढे खोदने का काम शुरू किया गया,जिस कारण बरसो पुरानी पेड़ की जड़े भी तोड़ी जा रही है ,इस वजह से यह झाड़ नष्ट होने के कगार पर है, पहले ही आधा झाड़ तोड़ चुके हैं अब जो बचा झाड़ है यह भी इस अतिक्रमण की वजह से नष्ट किया जा रहा है
कई वर्षों तक इस पेड को लगकर ही रास्ता था जो अब अतिक्रमण की वजह से बंद किया गया है … फिर भी लोग चुप थे, लेकिन अब जब माता नगर चौक की पहचान रहा यह नीम पेड़ भी नष्ट किया जा रहा है, क्या अभी खामोश रहना हैं .. पेड़ को देखकर हम छोटे से बड़े हुए हैं आज उसी पेड़ को हमारी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है क्या हम यह देख कर चुप रह सकते हैं
50 वर्ष से ज्यादा उम्र का जो पेड़ है वह हेरिटेज वृक्ष में आता है जिस को तोड़ने पर है FIR भी हो सकती है
इस विषय पर हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए
आज आज complaint कर काम रोका गया है
कल कायदेशीर कार्रवाई करने के लिए एक निवेदन महानगरपालिका को देना है जिसमें आप सब की उपस्थिति अनिवार्य है
माता नगर ऑटो स्टैंड
पेड़ बचाओ कृति समिति माता नगर चौक, चंद्रपुर