बल्लारपुर रेलवे स्टेशन हादसे की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए जांच के निर्देश, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

63
 बल्लारपुर,  27 नवंबर, सुनील तायडे
आज शाम  बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से करीब 13 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.  रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इन सभी को तत्काल मदद पहुंचाई और एंबुलेंस से अस्पताल लाकर इनका तुरंत इलाज शुरू किया.  इनमें से कुछ मरीजों को चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 इस खबर के सामने आते ही राज्य के वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री  सुधीर मुनगंटीवार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सामान्य अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।  साथ ही इस घटना की पूरी जांच कराने का जिलाधिकारी विनय कुमार गौड़ा और पुलिस अधीक्षक परदेसी को निर्देश दिया है। हादसे के तुरंत बाद बल्लारपुर से भाजपा पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और घायलों की तत्काल मदद की. मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस मामले में शासन स्तर से मदद लेने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है.