इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल में नवरात्रि उत्सव मनाया गया

147
  1. चंद्रपुर:- इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल में नवरात्रि उत्सव मनाया गया

द एज्युकेशन ॲन्ड कल्चरल सोसायटी व्दारा संलग्नित इंदिरा गांधी गार्डन स्कुल में नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया. नवमी के पावन पर्व के अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए रास गरबा का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ सहभागी हुए.

सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या बवानी जयकुमार ने दीप प्रज्वलित कर माता रानी की विधिवत पूजा की. आरम्भ में दुर्गास्तवन प्रस्तुत कर छात्रों ने अपनी सुमधुर आवाज से उपस्थित सभी का मन मोह लिया।

विजयादशमी के पर्व पर सत्य की असत्य पर जीत को दर्शाने वाली एक सुन्दर नाटिका प्री -प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने इस अवसर पर प्रस्तुत की. नाटिका में भगवान राम के वनवास, सीता हरण, वानर सेना और रावण वध के प्रसंगो का अद्भुत रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया. नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा किये गए अभिनय ने पलकों और शिक्षकों का मन जीत लिया. यह नाटिका सम्पूर्ण कार्यक्रम का आकर्षण रही. विद्यालय की कक्षा ९ तथा १० वी की छात्रों ने महिसासुर वध और गरबा के महत्व पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का संचालन एक पाठशाला के स्कूल कैबिनेट के सदस्यों ने किया। इसके पश्चात नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने रास गरबा खेल कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय की के सभी शिक्षक, शिक्षिका शिक्षकेतर कर्मचारी तथा पालकगणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की सफलता के लिए, विद्यालय की संचालक मंडल, प्रधानाचार्या बवानी जयकुमार ने सभी को बधाइयाँ दी.