इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल में मनाया हिंदी दिवस

78

चंद्रपुर – द एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा संचालित इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी भाषा पर आधारित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे प्रार्थना सभा में कक्षा सातवीं की छात्रा जान्हवी जाधव ने भाषण के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्त्व एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसी कक्षा की अन्य छात्राओं ने इस अवसर पर हिंदी भाषा को सम्मानित करते हुए सुंदर सामूहिक गीत को प्रस्तुत किया।

विद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विविध रचनात्मक गतिविधियां ली गई। कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने वर्णमाला लेखन पर अपनी चित्रकला को पेश किया। कक्षा तीसरी व चौथी के छात्रों ने भाषा का प्रचार व प्रसार हेतु नारा लेखन किया। कक्षा पाँचवी व छठवीं के विद्यार्थियों ने काव्य वाचन व कक्षा सातवी के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस विषय पर पोस्टर बनाए। कक्षा नववी व दसवीं के छात्राओं ने निबंध लेखन गतिविधि में हिस्सा लिया।

  • यह सारी गतिविधियां विद्यालय की हिंदी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में ली गई। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पायल कोम्मुरू ने सम्पूर्ण आयोजन की प्रशंसा की और छात्रों और शिक्षिकाओं को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।