चंद्रपूर: 18 नोव्हेंबर ( सुनील तायडे )
निर्माणाधीन दिंदोडा बॅरेजमे नदिसे अवैध रेत उत्खनन
नदी मे बोट, जेसीबीसे रेत तस्करी
राजस्व विभाग, राजनीतीक लोगोका रेत तस्कर को छुपा समर्थन
वरोरा – वरोरा तालुका के वर्धा नदि पर दिंदोडा बॅरेज का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य के आड मे रेत तस्कर नदि मे बोट और जेसीबी मशीन द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करके तस्करी कर रहे है. खुलेआम दिनदहाडे चल रहे अवैध गोरखधंदे को राजस्व विभागके अधिकारी, राजनीतीक लोगोका आर्शिवाद होने के कारण आज तक उन पर कारवाई नही हो रही है. अवैध रेत तस्करी करने वाले हायवा गाव से जाने के कारण गाव के रस्ते खराब होने से गाव के लोगो मे गुस्से भावना है. लोगो को हो रही समस्याओ को देखते हुये डॉ. विजय देवतळेने आनेवाले दिनोमे जनआंदोलन छेडने का इशारा दिया है. डॉ. देवतळेने दिंदोडा बॅरेज से अवैध रेत उत्खनन और तस्करी के खिलाफ जिलाधिकारी और तहसलीदार को ज्ञापन दिया है. लेकिन अभी तक प्रशासनने कोई भी कारवाई नही की इससे राजस्व विभागके अधिकारी भी इसमे शामील है ऐसा आरोप गाव के लोगो ने किया है. रेत तस्कर दिंदोडा बॅरेज का काम करने वाली कंपनीसे साठगाठ कर नदि मे बोट डालकर जेसीबीसे रेत का उत्खनन कर रहे है. रेत तस्करोको राजनेताओका आशिर्वाद है ऐसा लोगो का कहना है. रेत तस्करीसे गाव के रस्ते उखड गये है और उस पर बडे बडे गढ्ढे पडने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड रहा है. सिंचाई विभाग के अंतर्गत यह बॅरेज काम शुरु है लेकिन विभाग के अधिकारी रेत तस्करी के मामले मे चुपचाप तमाशा देखने का काम कर रही है. गाव के लोगो को हो रही तकलीफ को देखते हुये डॉ. विजय देवतळेने यह अवैध रेत उत्खनन अगर बंद नही होता है तो इसके खिलाफ जनआंदोलन करने का इशारा दिया है.
सुनील तायडे संपादक 9422140045