चंद्रपुर मे ओबीसी आरक्षण के लिये भव्य आंदोलन।

220

चंद्रपुर: 22 सितंबर ( सुनील तायड़े )
चंद्रपुर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अशोक जिवतोडे के नेतृत्व में चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आज जोरदार आंदोलन किया गया। इस समय ओबीसी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओने जमकर घोषणाबाजी की. इस समय आंदोलनकर्ताओने मांग की, की केंद्र सरकार ओबीसी की जाती के अनुसार जनगणना करे, भारतीय संविधान के कलम २४३(ड)६,२४३(ट)६ मे दुरुस्ती करे, ओबीसी को जनसंख्या के अनुसार या २७ प्रतिशत राजकीय आरक्षण दे, सुप्रीम कोर्ट्ने जो ५० प्रतिशत आरक्षण की मर्यादा तय की है उसे केंद्र सरकार हटाये आदी मांगे डॉ. अशोक जिवतोडे ने की है. आंदोलन मे राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के सचिव सचिन राजुरकर, बबनराव फंड, सूर्यकांत खनके, नितीन कुकडे, अनिल शिंदे,रवी वरारकर, ज्योत्स्ना लालसरे,मंजुळा डुडूरे आदी प्रमुख्ता से उपस्तीत थे