चंद्रपूर -(29 एप्रिल ) शराब तस्करी को लेकर जिले के क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार नकेल कसने के बावजुद भी शराब तस्करी करणे वाले गिरोह की लगातार चंद्रपूर जिले मे तथा गडचिरोली जिले मे शराब की तस्करी जारी है!
दो दिन पूर्व ही बल्लारपूर पुलीस ने विदेशी दारू की तस्करी करणे वाले अपराधीयोको धर दबोचा था, पुलिसी कारवाई से बचने के लिये शराब तस्कर जिले के अलग अलग रास्तो से अपना जखीरा लेकर गडचिरोली जिले मे देशी – विदेशी शराब को सप्लाय करते है!
जिले के पुलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन पहिले ही अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलीस विभाग को कारवाई के आदेश दे चुके है?
जिसको लेकर जिले की क्राईम ब्रांच विभाग के पुलीस निरीक्षक महेश कोंडावार के अगुवाई मे LCB लगातार शराब तस्करी के उपर नकेल कसते हुये नजर आ रही है!
ऐसे ही एक गुप्त सूचना के आधार पर सिंदेवाही से आ रही देशी शराब की बडे खेप को LCB ने मूल तहसील के राजगड गाव के करीब पकडे जाने की जानकारी है? टाटा पिकअप गाडी से गडचिरोली जिले मे जा रही देशी शराब की करीब 30 पेटीयो समेत दो अपराधी यो को LCB के हर्षल एकरे (API ) और उनके टीम ने धर दबोचा है! इस मामले मे एक अपराधी फरार होने की खबर लिखे जाने तक मिली है? जिले के अन्य इलाको से भी गडचिरोली तथा वर्धा जिले मे शराब तस्करी होने की विश्वसनीय जानकारी सूत्रो से मिली है! वरोरा पुलीस स्टेशन अंतर्गत वर्धा जिले मे भी बडी मात्रा मे देशी विदेशी शराब की तस्करी हो रही है?