CTPS के चार किलोमीटर की पाईप लाईन ही काट डाली?

428

चपा चपा चरखा चले…

CTPS के चार किलोमीटर की पाईप लाईन ही काट डाली?

पुलिस और भंगार व्यापारी की आँखमिचोली

दाल मे आखिर कितना काला

चंद्रपूर – “चपा चपा चरखा चले ” जी हा भंगार चोरो ने अब हद ही कर दि है. छोटे छोटे कस्बो को शिकार बनाने वाले भंगार चोरो की टोलिया अब बडी बडी चोरीयो को अंजाम दे रहे है!चंद्रपूर सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (CSTPS)से चारगाव डॅम तथा ओन्ध डॅम तक जानेवाली पाणी के पाईप लाईन को ही काट डाला है.करीब 3से 4किलोमीटर तक की पाईप लाईन(काटकर )चोरी होने से मामला उजागार हो गया है. CSTPS मे इसके पहले भी काफी चोरीयो के मामले सामने आये थे, लगातार हो रही चोरीयों को अंकुश लगाने के लिये CISF के कंधो पर निगराणी की जिम्मेदारी दि गई, नतिजन चोरी होना बंद हो गई. मात्र चोरो की नजर इतनी तेज है की उन्होने cstps के पाईप लाईन को ही गॅस कटर से शिकार बनाया,करोडो की पाईप लाईन काटी गयी और बेची भी गई. इतनी बडी चोरी को अंजाम देने वाला कोई मामुली (व्यापारी )तो नही होगा येह बात समजणा जरुरी है.

जैसे ही हमेशा के तरह चोरी की वारदात होने की शिकायत भद्रावती पुलिस स्टेशन मे की गयी,और पुलिस ने चार अपराधीयोको तुरंत ही गिरफ्तार कर छानबिन शुरु की छह दिन के (अपराधीयोके )पी सि आर (PCR )मे पुलिस ने उन व्यापारीयो के नाम तो हासील किये जिनके आशीर्वाद से चोरो ने घटना को अंजाम दिये . मात्र जिन्हें करोडो का माल बेचा गया ऐसे व्यापारी पुलिस गिरफ्त से आखिर दस दिन बाद भी क्यू रेकॉर्ड पर नही है और चोरी का माल अबतक बरामद क्यू नही किया गया इसपर सवाल उठणा लाजमी है. सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार cstps के कुछ भ्रस्टाचारी अधिकारी के मिलिभगत से ही तीन साल पुराणी पाईप को भंगार के एक व्यापारी ने काट डाला है. पुलिस प्रशासन को भी इस व्यापारी ने मॅनेज कर अपनी रोटीया सेख डाली है.

भद्रावती पुलिस को अबतक इस वारदात मे आखिर कितने व्यापारीयो के यहा छापे मारे येह उनको ही पता लेकिन दाल मे कुछ काले होने की सूत्रो की खबर है. भद्रावती पुलिस आखिर क्यू उस व्यापारी पर कारवाई की पहल नही कर पा रही या फिर भद्रावती पुलिस के पैर जकडं लिये गये, येह बेहद गंभीर विषय है. करोडो की चोरीयों को अंजाम देने वाले गिरोह मानो धंधा ही बना चुके है!चोरिया करणे की..जेल मे जाकर…फिर बाहर आनेका और अपने आकाओ को नया शिकार बनाकर करोडो का माल देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आका ओ का भी पुरा सहयोग इन चोरो को रहता है, फिर क्या आका इनके खिदमत मे सब जरुरी चीजे आसानी से उपलब्ध करवा देता है. पिछले सप्ताह भद्रावती पुलिस पडोली तो पहुची पर खाली हाथ ही लौट गयी. भलाई उन्हे उस व्यापारी को गिरफ्तार नही किया पर सही जानकारी लेकर चली गयी.

क्या कहती है भद्रावती पुलिस..

भद्रावती पुलिस मे कार्यरत एपीआय राहुल किटे पर इस मामले की जाच की जिम्मेदारी सौपी है उनके द्वारा अबतक चार अपराधीयोको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनकी जाचं अभी जारी है.