चंद्रपुर, २८ दिसंबर, सुनील तायडे, संपादक
सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के चलते मीडिया या जनता में बलात्कार पीड़ित का नाम जाहिर करना या उछालना कानूनन गंभीर अपराध है. लेकिन बलात्कार के एक आरोपी ने दि.27 दिसंबर 2022 को 3.30 बजे श्रमिक पत्रकार संघ भवन में पत्रकार परिषद लेकर पिड़ीत महिला की FIR copy के साथ, नाम उजागर करते हुए उस पिड़ित महिला पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं.
- दिनांक 9 दिसंबर 2022 को पीड़ित महिला ने रामनगर पुलिस थाने मे शिकायत की थी कि, शिकायत के अनुसार रामनगर पुलीस स्टेशन के अधिकारी द्वारा भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 376 (2) (n), 417, 313, 506, 34 के अंतर्गत 3 लोगो पर मामला दर्ज किया है.
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका गर्भ गिराने में चंद्रपुर के मशहूर डॉक्टर ( बंगाली कॅम्प) शामील भी थे और मौजूद भी थे। जबरन गर्भ गिराने का गंभीर आरोप मशहुर डॉक्टर पर है। डॉक्टरों की जिले की संघटना के उच्च पद पर बैठे है। परंतु पीड़ित महिला की शिकायत पर मशहूर डॉक्टर पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ?
आरोपी जो डॉक्टर का रिश्तेदार है उसे गिरफ्तारी से बचाने के लिए पहले से ही ज़मानत के लिए अर्जी लगाई गई. आरोपी की अर्जी 21 दिसंबर 2022 को मा. न्यायाधीश ने मंजूर किया. मा. न्यायाधीश के आदेश में पीड़ित महिला के नाम की जगह xyz लिखकर पीड़ित महिला के नाम को गोपनीय रखा गया है. परंतु आरोपी ने पत्रकार परिषद ने पीड़ित महिला का नाम लेकर तथा पीड़ित महिला के नाम की FIR कॉपी को पत्रकारों में देकर पीड़ित महिला का नाम उजागर किया है. पत्रकार परिषद में आरोपी ने पीड़ित महिला द्वारा उसे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है ऐसा आरोप लगाया है. संजय नगर, मूल रोड,चंद्रपुर यहां पर एक खाजगी महिला आधार केंद्र की प्रमुख द्वारा आरोपी और पीड़ित महिला का 1,50,000 ₹(डेढ़ लाख) रुपए देकर समझौता किया गया ऐसी जानकारी आरोपी ने दी है. फिर भी पीड़ित महिला उसे बार-बार परेशान करने लगी थी. दिनांक 7/12/ 2022 रोज आरोपी द्वारा रामनगर थाने में पीड़ित महिला के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस प्रशासन द्वारा शिकायत के आधार पर पीड़ित महिला के पर 504, 506 अदखल पात्र का मामला दर्ज किया है. आरोपी और चंद्रपुर के मशहूर डॉक्टर (बंगाली कॅम्प ) का आपस में मामा भांजे का रिश्ता है. मशहूर डॉक्टर पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा हैं ? इस तरफ सभी की निगाहे लगी है ?