चंद्रपूर (3 मे )
12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले मे शहर के ट्रान्सपोर्ट व्यावसायिक पप्पू मल्लन को रामनगर पुलीस ने गिरफ्तार कर पोस्को का मामला दर्ज किया है!
अपने ही दोस्त की बच्ची के साथ गंदी हरकत करणे वाला पप्पू मल्लन कल रात बायपास स्थित अपने दोस्त के यहा रात मे शराब पिने पहुचा,
शराब के नशे के बाद उपर के कमरे मे पेशाब के बहाने उसने दोस्त की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया तथा बच्ची को येह बात अपने पिता को नही बताने की बात कहते हुये, पप्पू फिर्यादी के घर से निकल गया? डरी हुयी बच्ची ने येह बात अपने पिताजी को बताई,उसके बाद फिर्यादी ने पप्पू मल्लन को घरपर बुलाकर दंडे से धुलाई की तथा घटना की शिकायत रामनगर पुलीस स्टेशन मे दर्ज की,जिसके आधार पर पुलीस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को सहित अट्रॅसिटी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है?