NCP नेता दीपक जैस्वाल ने आयुक्त पर कसा शिकांजा?

988

चंद्रपूर 18एप्रिल –चुनाव के महज एक दिन पूर्व राजनीतिक गरमजोशी का मिजाज आमने -सामने आ रहा है! राजनीतिक दलो के नेताओकी किस प्रकार से ताबडतोब शिकायत सरकारी अधिकारी द्वारा किये जाने से मामला संगिन बन गया है! चंद्रपूर शहर महानगर पालिका के आयुक्त विपीन पालिवाल ने राष्ट्रवादी काँग्रेस( शरद पवार गुट)के वरिष्ठ नेता दीपक जैस्वाल के खिलाफ शहर पुलीस स्टेशन मे सरकारी काम मे बाधा डालने की शिकायत की है! शहर पुलीस ने मामला दर्ज कर IPC 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया है?

आखिर क्या है मामला….
राष्ट्रवादी काँग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक जैस्वाल ने बताया की, आंबेडकर जयंती के उत्साह पर नागरिको द्वारा बॅनर पोस्टर तथा तोरण लगाया गया था?
इसपर महानगर पालिका के आयुक्त विपीन पालिवाल ने नगर झोन के अधिकारी पंचबुद्धे नामक अधिकारी को आदेश देते हुये सभी बॅनर पोस्टर सहित कार्यक्रम के पूर्व ही निकालने के आदेश दिये!
जिस्पर गुस्साये होते हुये महिला ओने चंद्रपूर शहर महानगर पालिका के सामने अपना ढेरा डाला और सिर्फ एक वर्ग खिलाफ आखिर सरकारी मनमानी क्यू ऐसे सवालो की बोच्छार कर डाली!
कुछ नागरिको द्वारा राष्ट्रवादी के नेता दीपक जैस्वाल को इस मामले की जानकारी देकर बुलाया गया, मामले को समजते हुये दीपक जैस्वाल आयुक्त विपीन पालिवाल से मिलने पहुचे मौकेपर पुलीस विभाग के आला अधिकारी भी मौजुद थे! राष्ट्रवादी के नेता दीपक जैस्वाल ने आयुक्त विपीन पालिवाल को सवाल दागते ही माहोल गर्मा गया?

दीपक जैस्वाल ने आयुक्त पालिवाल की जमकर परेड ली, बीजेपी के इशारो पर काम करणे का आरोप करते हुये उनपर राजनीतिक साझेदारी के हिस्सा बनने की बात करते हुये जमकर उनके केबिन मे कहासुनी की, आरोपो की बोच्छार देख आयुक्त के होशो आवाज उड गये?

दीपक जैस्वाल ने आयुक्त पर एकही जिले मे आखिर7 साल से पोस्टिंग लेणे वाले अधिकारी आखिर किस मेहरबानी से खुर्ची बनाये हुये इसपर आपत्ती जताते हुये चुनाव आयोग को लिखित रूप से शिकायत की जाने की जानकारी दि है? बीजेपी के इशारो पर काम करणे वाले ऐसे अधिकारी योकी जल्द यहा से हटाने की मांग दीपक जैस्वाल द्वारा की गई है!सरकारी कार्यो मे बाधा डालने का झुठा मुकदमा डालने वाले अधिकारी के खिलाफ जल्द ही नागपूर हायकोर्ट मे दिपक जैस्वाल द्वारा पीटिशन डालने की जानकारी मिली है?