चंद्रपूर -(12मार्च ) रेल्वे स्टेशन पर कल रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी है! बिती रात करीब ढाई बजे के आस पास रेल्वे के प्रतीक्षालय रूम में हत्या की वार दात से रेल्वे की RPF तथा GRP की सुरक्षा पे सवाल खडे हो गये? अब तक जिले में हत्या की येह 15वी घटना से चंद्रपूर जिला दहल उठा है? बताया जा रहा है की दो युवक बिती रात नशे की हालात में प्रतीक्षालाय रूम मे घूस गये और दोनो के बीच कहासुनी हुयी जिसके बाद एक युवक की खून से लटपट लाश सुबह दिखाई दी, जिसके बाद सुबह छह बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल GRP इस मामले की तहकीकात कर रही है,हत्या की आखिर क्या वजह है, ये अब तक साफ नही हो पाया है?