घुघूस के चारो तरफ प्रदूषण का कोहरा? नकोडा गाव में फैला ACC सिमेंट कंपनी का वायू साया! सियासी राजनीती में तडप रही है जनता ‼️

228

चंद्रपूर 29 फरवरी – चारो तरफ धुवे धुवे का खौफनाफ साया एसीसी सिमेंट कंपनी का वायू ऐव डस्ट प्रदूषण मानो जैसेकी गाव,नक्षे में न दिखता हो उसे क्या कहेंगे, रात के करीब आठ बजे ऐसा ही घुघूस के नकोडा ग्राम स्थित येह हाल देखा गया. अदानी कंपनी द्वारा ACC कंपनी को तो टेक ओव्हर तो किया गया पर प्रदूषण रोखने में कंपनी प्रशासन फेल होते हुये नजर आ रही है !नेता ओ के चाफुलसी अंदाज के कारण घुघूस की जनता इन प्रदूषणो को कई अर्सो से झेलते हुये अपना समय बीता रही है. और नेतागन अपनी दुकानदारी सजाने में मशगुल है? समय के साथ साथ घुघूस की जनता का स्वास्थ खतरे में तथा प्रदूषण की बडी मात्रा में होने की अहंम बात सामने आकर भी,इस् पर हल निकालने अब तक कोई सांज नही बनी है?. सब के सब मिल बाट के अपने काम को सटीक तरिके से बनाये हुये है? आवाज लगायी तो नेता खुद कार्यकर्ता बनते नजर आ रहे है इस धुल की राजनीती में प्रदूषण की सीमा पार होती हुयी नजर आ रही है.आने वाले समय में नेता और प्रदूषण की बडी दिलचस्पी रखणे वालो की उमदा तारीफ होने वाली है?ताकी भविष्य में प्रदूषण से निपटने के लिये क्या उपाययोजना होंगी वो देखणे वाली बात है!