क्या पुलीस अधीक्षक करेंगे कारवाई? अवैध धंधो का कौन है शागीर्द ‼️

426

चंद्रपूर – 24फरवरी –
पडोली पुलीस स्टेशन के अंतर्गत तडाली में धड्डले से पेट्रोल -डिझेल की खुलेआम चोरिया शुरु है? दरअसल इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड का डेपो तडाली में होने के कारण यही से पेट्रोल -डिझेल के टँकरो से रोजाना हजारो लिटर की इन टँकरो से चोरिया की जा रही है?टँकरो को अपने दिये हुये ठिकानो पर (पेट्रोल पंप )जाना रहता है,पर टँकरो में टँकर चालक द्वारा गडबडी कर करीब एक टँकर से पचास लिटर के आस पास पेट्रोल डिझेल की चोरी की जाती है. और इसका नुकसान पेट्रोल पंप धारक तथा उक्त कंपनी यो को भी पहुचता है!

कौन दे रहा इस *स्कॅम* को अंजाम? कौन है शागीर और रहीम……….
तडाली के इस खेल में रोजाना लाखो रुपयोकी हमजोली करणे वाले शागीर और रहीम के गुर्गे खुलेआम टँकरो से और ट्रको से बेखोफ अपने काम को अंजाम दे रहे है!ना कोई पुलीस का डर ना कोई कंपनी प्रशासन का डर तो आखिर इनकी दुकानदारी तो चलना ही है. शागीर नाम का शक्स पिछले 15सालो से येह धंधे में लिफ्त है करोडो रुपयोकी काली माया उसने इस धंधे से एकठ्ठा की है. खास तौर पर जैसे ही डिझेल पेट्रोल का यदी ब्यारेल (ड्रम )भर जाता है उसके लिए एक सुमो का यहा इंतेजाम कर रखा है ताकी माल को आसानी से ठिकाणे लगा दिया जाता है? आखिर इस चल रहे अवैध व्यवसाय को बंद करणे में पुलीस क्यू कर रही है आनाकांनी?

*पुलीस* ही है मेहेरबान?

इस धंधे को बढावा देने में या कहे मुकसंमती दर्शाने में पडोली पुलीस शक के घेरे में है? आखिर खुलेआम चल रहे तस्करी को रोकने में पडोली के पुलीस निरीक्षक शिवाजी कदम आखिर क्यू हिम्मत नही जुटा पा रहे है, येह सोचने वाली बात है, या फिर उनका इन धंधो को बढावा देने में कोई महत्व पूर्ण योगदान तो नही,ऐसे कही रहस्य इस काले धंधो छुपे हुये है!
बेहेरहाल जिले के नये पुलीस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन जी अपने सरल कार्य और अवैध धंधो को नकल कसने में कोई कसर नही छोड रहे है,पडोली के इस काले साम्राज्य को वो जल्द ही कारवाई करने की उम्मीद है!और इन धंधो में वो कौन अधिकारी लिबास पहने लिफ्त(बढावा )है?वे जरूर ही सामने आने वाले है…
……… क्रमशः……