एस पी मुम्मका सुदर्शन ने दिये क्रिकेट बुकिंयो के उपर सक्त कारवाई के आदेश ‼️

667

एस पी मुम्मका सुदर्शन ने दिये क्रिकेट बुकिंयो के उपर सक्त कारवाई के आदेश ‼️

पाच क्रिकेट बुकी अपराध शाखा के हिरासत में…

 


चंद्रपूर – जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने क्रिकेट बुकिंयो के उपर कडक कारवाई करणे के सक्त आदेश दिये जाने की सूत्रो द्वारा खबर मिली है!आज सुबह से एल सी बी (LCB)द्वारा कुछ क्रिकेट बुकिंयो को हिरासत में लेकर जाचं शुरु कर दि है!तकरीबन पाच बुकिंयो हिरासत में लेकर स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार तब्दीश कर रहे है?
पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन जी खुद इस मामलें पर नजर डाले हुये है. जिले में आते ही उन्होने जिले में चल रहे अवैध कारोबारो को पहले ही बंद करणे के सक्त आदेश दिये थे,जिसपर स्थानीय अपराध शाखा तथा पुलिस ने लगातार अवैध धंधो के उपर जिले कारवाई की है. ऑनलाईन चल रहे क्रिकेट सट्टे को भी अब पुलिस अधीक्षक द्वारा कारवाई के आदेश से बुकिंयो में खलबली मच गयी है? आगे की जाचं फिलहाल शुरु है और भी कई बुकी पुलिस के निशाणे पर है.