बाघ ने किया गाव के समीप हमला‼️आदमी की मौत!!!चंद्रपूर के सिंदेवाही तहसील की घटना!

195

चंद्रपूर 19 फरवरी – जिले के सिंदेवाही तहसील के पळसगाव मे बाघ ने फिर,लकडी चुनने गये आदमी की शिकार की!दिनो दिन बढ रहे बाघो के हमलो के कारण जिले मे दहशत फैल चुकी है. श्रीकृष्ण कोठेवार (59 वर्ष )रोजाना की तरह गाव से सठे जंगल मे लकडी इकाठ्ठा कर रहे थे, तभी शिकार की तलाश मे बैठे बाघ ने इस आदमी पर दोपहर मे हमला कर दिया जिसमे इस आदमी की जगह पर ही मौत हो गयी. वनविभाग के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुचकर आगे की जाचं कर रहे है. बाघो के हमलो के कारण ग्रामीण इलाको मे दहशत सी फैली हुयी है. बढ रही बाघो की संख्या पहले के मुकाबले ज्यादा हो गई है ऐसे मे बाघो ने अपने इलाके बनाने के लिये कही बार आपस मे लढाई की है! ऐसे मे वनविभाग जल्द ही कोई सक्त कदम उठाकर हो रहे हमलो को रोक पाता या नही देखणे वाली बात है?