रसूखदारो के कोयला व्यापार मे कंपनी के आड मे नये फॉर्मुला का डाटा?

804

रसूखदारो के कोयला व्यापार मे कंपनी के आड मे नये फॉर्मुला का डाटा?

..रॉयल्टी मे भी घुसखोरी ‼️‼️

चंद्रपूर – मुकुटबन कोयला खदान (MM-III COAL MINE) का वो क्या रहस्य छुपा है! वो जल्द ही सामने आ जायेगा, आखिर किस प्रकार केंद्र सरकार को करोडो रुपयोकी कोयले की हेराफेरी कर अंधेरे मे रखा जा रहा है, उसका चिठ्ठा सामने आने वाला है.

 

वणी तहसील मे स्थित मुकुटबन मे बी. एस. इस्पात कंपनी को एक कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया है. (वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड द्वारा )कंपनी को करीब दो लाख टन कोयला उत्पादित करना है. (प्रतिवर्ष)दो लाख टन मे से करीब पचास(50%) प्रतिशत कोयले की खुले बाजार मे याने रोड सेल मे बिक्री की अनुमती दि गयी है. लेकिन सबसे खास बात येह है की कंपनी (B.S. ISPATH pvt. Ltd )को जाने वाले कोयले की बेहीचक ओपन मार्केट मे बिक्री की (कोयला )विश्वसनीय जानकारी मिली है? इस पुरे कारोबार को जैन ट्रान्सपोर्ट को (कार्टिग)सौपा गया है. वणी के एक प्लॉट पर मुकुटबन के कोयला खदान से पुरे कोयले की डुलाइ की जा रही है? कंपनी को मेंटेनन्स मे दिखाकर करोडो रुपयोका टॅक्स तथा गव्हर्नमेंट की सबसिडी हडपी जा रही है?

आखिर कैसे हडपी जा रही है *रॉयल्टी* ?

कोयले मे हाथ काले ना हो तो व्यापार होता ही नही? जी हा केंद्र सरकार से कंपनी को कुछ रिहायत दि गयी है (कोयले के उपर सबसिडी )आमतौर पर 2000रुपयोका कोयला करीब इन्हें 1200 रुपयो तक मिलता है मात्र कंपनी मे तो येह कोयला जाना ही नही है, तो उसे खुले बाजार मे 4500रुपयोक बेचा जाता है? याने द्याही गुना इस पर शुद्ध मुनाफा कमाया जाता है. और सरकार को चुना लगाया जाता है.

 

जी हा इसी तरह पचास प्रतिशत कोयला खुले बाजार (रोडसेल )मे बिकने की अनुमती कंपनी को दि गयी है. इसमे मे भी बडी शातीर तरिके से एक रॉयल्टी पर करीब चार गाडिया खदान से निकालने की विश्वसनीय जानकारी मिली है?42%सरकार को एक रॉयल्टी के पीछे टॅक्स अदा करणा होता है, मात्र सरकार को इसमे अंधेरे मे रखकर येह रसूखदार करोडो का चुना लगा रहे है?

 

2000रुपयोके कोयले के रेट पर करीब 800रुपयोके उपर (टन के पीछे )टॅक्स लगना होता है, पर इसे बचाने नये फॉर्मुला इन कामयाब व्यापारी्योने ढुंढ निकाला है. केंद्र सरकार को करोडो का चुना लगाने वाले ऐसे कंपनी और व्यापारी को आखिर कब तक खुली छुट मिलती है येह दिखने वाली बात है, जल्द ही इस मामले की हायलेवल जाचं होने खबर मिली है….. (क्रमशः )