सुस्त राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी का बरांज को तोहफा? महिलाओने खोला के पी सी एल के खिलाफ मोर्चा ‼️

128

चंद्रपूर – कर्नाटका कोल माईन्स लिमिटेड (kpcl)के विरोध मे विगत कुछ महिनोसे बरांज ग्राम स्थित लोगो ने एल्गार पुकारा है. ग्रामीणको की कवायद से लढणे खुद महिलाओने मोर्चा खोल रखा है!प्रशासन और राजनेताओके उदासीन धोरण के कारण वो अपने मूलभूत हक्क से वंचित है.

 

उनकी मांगो को अबतक प्रशासन सिर्फ मजाकीहाल लेकर उनके हक्क से कोसो दूर रखने की महफिल सजा रहा है!लेकिन बरांज ग्राम स्थित महिलाओने अब मोर्चा खोल दिया है, भद्रावती तहसील स्थित कर्नाटका कोल माईन्स लिमिटेड द्वारा ग्रामीणको जमीन ली गयी,उन्हे ना कोई उनकी जमीन का सही दाम दिया,ना नौकरी मिली, ना कोई पुंनर्वसन का सही तरिके लाभ मिला ऐसे मे ग्रामीणो ने आवाज उठायी पर सुनने वाले,न..राजनेता न प्रशाससनिक अधिकारी काम आये हरेक न..अपनी रोटीया सेखकर ग्रामीणको अपने हाल छोड दिया. पर हिम्मत की बाजी लगाकर महिलाओने अपना दामन थांबकर कंपनी के खिलाफ एल्गार पुकारा है. बरांज गाव की महिलाओने कंपनी प्रशासन के खिलाफ उन्ही के माईन्स मे जलसमाधी की प्रतिघ्या ली है!दुसरी और महिलाओने कंपनी के रास्तो को दोनो और से घरेलू मटको(बर्तन )से बंद कर अपनी विरोधी भूमिका दिखाई है. ऐसे मे कंपनी प्रशासन की कवायद करणे वाले प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता इन ग्रामीनोकी कोई सहानुभूती भी करते नजर नही आ रहे. आखिर कर्नाटका कोल माईन्स ने ऐसा कोणसा उपहार राजनेता और प्रशासन अधिकारोयोके झोले मे डाला है,?जो की इनका एहसास लेने मे भी इनको पसीना बहाना पड रहा है.राजनेता पहले तो तारीख पे तारीख देते रहे की अगर मांगे पुरी नही हुयी तो?

आंदोलनोको और अधिक तेज किया जायेगा फिर राजनेता ही इन आंदोलनोकी फीसकीया देकर नदारद हो गये. ऐसे मे इन राजनेता को टोली को दूर रखते हुये बरांज ग्रामवासि्योने खुद के बल पर ही अपनी मांगो को पुरा करणे हेतू जोरदार आक्रमक रवाईया अपनाया है. वक्त आनेपर महिलाओने जलसमाधी लेणे की भी तैयारी कर ली है. ना इनकी सुध प्रशासन ने ली है?ना जनप्रतिनिधि्योने, ऐसे मै अपनी हक्क की जीत खुद ही अपने भरोसे लडने की उम्मीद बरांज ग्राम की महिलाओने ली है.