शहर इलाके मै मौत से खलबली…हत्या या खुदखुशी..

312

शहर इलाके मै मौत से खलबली…हत्या या आत्महत्या..

लापता युवक की मिली लाश.. संदेह के घेरह मै मौत..चंद्रपूर – कल रात से लापता बावीस वर्षीय युवक का शव जमनजठ्ठी परिसर इलाके मे मिलने से खलबली मच गयी है!

शहर के महाकाली मंदिर के पास रहने वाले दानिश इंतेजार लवन्गर नाम का युवक कल रात से ही अपने घर पर लौटा नही चिंतीत घरवालो ने शहर मे उसे खोजना शुरु किया पर उसका कही ठिकाणा नही मिला आज सुबह उसका शव पठानपुरा गेट के बाहर जमनजठ्ठी परिसर मे मिला जिसके कारण खलबली मच गयी. खबर मिलते ही शहर पुलिस का दस्ता घटना स्थल पर पहुचकर लाश को बरामद कर हॉस्पिटल लें पहुची मात्र उसका पोस्ट मार्टम होना बाकी है. घरवालो ने दानिश की मौत को लेकर कई सवाल खडे किये है. दानिश की मौत एक साजिश की तहत की गयी हत्या तो नही इसकी जाचं की मांग घरवालो ने पुलिस से की है. गौतम नगर इलाको के कूछ लडको से दानिश का विवाद चल रहा था जिसके चलते घरवालो को संदेह आ रहा है. शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर शीनाख्त शुरु कर दि है!बेहरहाल इस मौत से हडकंप मचा हुवा है!