सरदार ने पेट्रोल पंप किया हंगामा.. डिझेल का एक बुंद भी नही गिरा तो आखिर कैसा निकला बिल.. पेट्रोल पंप की सेटिंग मशीन से होती है लूट..

435

चंद्रपूर – पडोली के भारत पेट्रोल पंप पर तब हडकंप मचा जब एक आईचर कंपनी की मालवाहक गाडी डिझेल भराने पेट्रोल पंप पर पहुची तो पेट्रोल पंप धारकोने डिझेल भरणे मे हेराफेरी की याने पेट्रोल पंप पर स्थिथ काटो ने तो बिल निकाल दिया पर डिझेल वो उस मालवाहक गाडी मे भरा ही नयी गया. खामियाजा ड्राइवर और पेट्रोल पंप धारकोमे अच्छी ही कहासुनी हॊ गयी.

 

मध्यप्रदेश के खरगोन जिल्हे के जस्मित भाटिया अपना आईचर कंपनी के MP09GG9939 नंबर का मालवाहक वाहन लेकर कल रात करीब पावणे बारा बजे चंद्रपूर से मध्यप्रदेश के लिये निकले तो वे पडोली के भारत पेट्रोल पंप पर पहुचकर डिझेल भरणे के लिये रुके. पेट्रोल पंप कर्मी ने पंप से डिझेल का नोजल निकालकर जैसे ही डिझेल भरणा शुरु करते ही महज 15सेकंड मै पंप की लाईट गुल हॊ गयी तत्पचात मात्र 374रुपये का बिल भी निकल आया मात्र डिझेल टॅंक मै एक बुंद भी डिझेल नही आते हुये आखिर बिल कैसे निकला इस्पर मालवाहक गाडी के ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर हंगामा खडा कर पेट्रोल पंप धारको खरी खोटी सुना दि.

 

दीपक जैन के पेट्रोल पंप पर हुवा येह वाकीया काफी चौकाने वाला है अगर इस प्रकार से पेट्रोल पंप धारक अपने फायदे के लिये अगर मशीन सेट करते है तो येह बेहद गंभीर मसला है. भारत पेट्रोलियम द्वारा ऐसे कारनामे करणे वाले और ग्राहको को लुटणे वाले पेट्रोल पंप पर जल्द ही कारवाई करणी चाहिये. और अगर आप भी पेट्रोल और डिझेल भराते समय ऐसे चालबाज पेट्रोल पंप से सावधान रहिये और उसकी शिकायत पुलिस मै करिये.