रवीश सिंग भी करेंगे लोकसभा के लिए दावेदारी!

2150

रवीश सिंग भी करेंगे लोकसभा के लिए दावेदारी!

युवा नेतृत्व के प्रेरणास्थान...

चंद्रपूर -असामान मै कितने भी तारो का जखीरा क्यू हो ना हॊ, पर इज्जत से उछलने की ख्वाहिश ही कूच अपनी बुलंदिया छू लेती है! अपने मेहनत और आगोशिया से उस लम्हे को हासील करणे का जजबाँ रखने वाला अब रवीश सिंग नाम का युवा नेतृत्व पहलीबार लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र डालने की कवायद कर रहा है. नौजवानो की ताकद से नामचिन येह नेतृत्व भले ही अब तक कभी सामने नही आया, पर उसकी ताकत के आगे कई बेमिसाल धुरधंर अपने जजबातो के आगे झुक कर कामयाबी हासील कर चुके है. रवीश सिंग अपना मुकदामा खुद लढणा जाणते है और वो खुद अपना परचम लहराने की ताकत का अनुमान रखते है. गँगस्टर से लेकर उनकी दिलचस्प कहानी उनके जीवन मै बहोत कूछ मायने रखती है पर उन्होने अपने सिद्धांतोको नाव पर रख पर आजमानेकी पुरे जोरशोर से अह्मीयत दि है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रवीश सिंग भी दाव फेक चुके है और कामयाबी का युवा नेतृव करणे मै अपनी सफल योजना बना चुके है.

 

कौन है रवीश सिंग…

 

अपनी सुसंस्कृत भाषा से परिचित एक कुशल व्यक्तिमत्व नाम का रवीश सिंग किसीके तारीफ का शौकीन नही है. जो चाहे वो उसकी फित्रत मै कहने वाला शक्स उसे पसंद नही है. चंद्रपूर के घुघूस मै रहने वाला येह शक्स अपने नेतृत्व मे कारोबार और युवा नेतृव की लाईन लगा चुका है.शब्द ही उसका आखरी फर्माण है. भलाई उसे राजनीतिक शिक्षा ना हॊ पर वो राजनीती अपने उंगलियो तले नचाने का शौक रखता है. पर बेहरहाल राजनीतीक सरगर्मीयोको देखाकर रवीश सिंग ने भी लोकसभा के दावेदारी को अपना स्थान माना है…..