बोतलं बंद पाणी से सावधान! नॅनो प्लास्टिक के कण आपके ब्लड फ्लो मे हो सकते सवार…

182

बोतलं बंद पाणी से सावधान!
नॅनो प्लास्टिक के कण आपके ब्लड फ्लो मे हो सकते सवार…

चारो तरफ से सुरक्षित माने जाणे वाले मिनरल वॉटर के पाणी बोतलं से रहे दूर?

नागपूर – क्या आप बोतल बंद पाणी के शौकीन है तो सावधान हो जाईये, क्यूकी प्रोसेडींग ऑफ नॅशनल जनरल सायंसेस अकॉदमी ने रिसर्च कर प्रकाशित किया है की 1लिटर बंद पाणी बॉटल मे करीब 2:50लाख प्लास्टिक के कण मौजुद होने का चौकानेवाला खुलासा किया है. जी हा करीब इसमे 90%नॅनो प्लास्टिक और 10%मायक्रो प्लास्टिक आपके सेहत को बिघाडने का काम कर रहा है!
कोलंबीया युनिव्हर्सिटी और रेडगार्ड युनिव्हर्सिटी द्वारा इसका खुलासा किया है. नॅनो प्लास्टिक इतने छोटे आकार के होते है की जो आपके ब्लड मे भी फ्लो होते है मायक्रो प्लास्टिक जब तुटते है तो वो नॅनो प्लास्टिक बनकर आपके ब्लड, ब्रेन और हार्ट मे भी फैलते है. जिसके कारण आपके सेहत के उपर इसका सीधा असर होता है. चारो तरफ से सुरक्षित माने जाणे वाले मिनरल वॉटर पर प्लास्टिक का आक्रमण बडाही चौकाने वाला अध्ययन सामने आया है. अमेरिका मे बेचे जाणे वाले तीन मिनरल वॉटर कंपनी की जो की वहा की लोकप्रिय है उनकी ही पाणी बोतलो का अध्ययन किया गया जिसमे येह खुलासा किया गया है. प्लास्टिक बोतलं मे होने वाले केमिकल का भी हमारे स्वास्थ पर गहरा असर होता है. तो फिर पाणी हिमालय से रहो या बहती धारो का आणा तो प्लास्टिक के बोतलं मे है तो बिमारीयो का कहर तो आपको ही दे जाना है. नये नये टेक्नॉलॉजि से सायन्स प्रगत होते हुये हर वो चीज ढुंढ रहा है जो इन्सान के लिये घातक है. आणे वाले समय मे अगर प्लास्टिक का हमने सही तरह से निपटारा नही किया तो हमेही वो निपटा देंगा.ना जलेगा, ना तुटेगा, ना गलेगा और आपके सेहत को चोट पहुचाणे वाले बंद पाणी बोतलो से सावधान हो जाईये!