**ब्रेकिंग न्यूज़**
**फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर लूटपाट**
**चंद्रपुर – राजुरा तहसील के वरुड रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखाकर की गई लूट। रात करीब दो बजे के करीब घटना को दिया गया अंजाम। करीब दो लाख रुपये के ऊपर लुटेरे लेकर फरार हो गए।**
राजुरा-असिफाबाद महामार्ग पर कुछ ही महीनों पहले शुरू हुआ है ये पेट्रोल पंप।
फिल्मी स्टाइल में की गई लूटपाट। पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की ली जानकारी। पुलिस की अपराधियों को पकड़ने के लिए बनी टीमें।
पुलिस के मुताबिक, रात करीब दो बजे के करीब दो युवक पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक को बंदूक दिखाकर काउंटर पर रखे करीब दो लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।