इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल के छात्र चमके

50

इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल के छात्र चमके

चंद्रपुर : इंदिरा गांधी गार्डन स्कूल की अंडर-14 क्रिकेट टीम से चार खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. हाल ही में यहां जिला स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में स्कूल की १४ वर्ष से कम आयु वर्ग की टीम उपविजेता रही। इन खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय क्रिकेट मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

चयनित खिलाड़ियों में आठवीं कक्षा के छात्र अनुराग अंबाडे, कुणाल हिंगोरानी, सोहम मालखेडे और मिकाइल अली का समावेश हैं। सभी चयनित छात्रों को स्कूल के खेल शिक्षक विशाल चव्हाण और रेशमा पठान ने प्रशिक्षित किया है. प्राचार्य बवानी जयकुमार ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें संभाग स्तरीय परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी.

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राहुल पुगलिया, समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, विद्यालय के प्रशासक जयकुमार सर, समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी है.