- १५ नोव्हेंबर ( सुनील तायडे ) चंद्रपुर कांग्रेस द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भाऊ मेंढे पर हुए हमले के निषेध में विरोध प्रदर्शन किया गया*
*चंद्रपुर 15 नवम्बर*
आज बाबा साहेब अम्बेडकर के पुतले के पास चंद्रपुर कांग्रेस (अनुसूचित जाति विभाग) की ओर से महेश भाऊ मेंढे (प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग) पर 13 नवम्बर को भटाड़ी कॉन्वेरबेल्ट के पास संदीप सिडाम द्वारा किये गए हमले के निषेध में विरोध प्रदर्शन किया गया और दोषियों पर करवाई करके कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश मेंढे को 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित किया था तथा पालकमंत्री जी ने कांग्रेस के दिये हुए AB फॉर्म में हेराफेरी की थी !
महेश भाऊ मेंढे का आरोप है कि पालकमंत्री जी के इशारे पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में पक्ष का काम न करके अपक्ष उम्मीदवार के लिए काम किया था।
निजी कार्यक्रम में निजी कारणों से महेश भाऊ मेंढे अपने बैनर में पालक मंत्री जी का फोटो नही लगाते हैं।
महेश भाऊ मेंढे ने बताया कि कांग्रेस में कई लोग नरेश बाबू पुगलिया जैसे ज़ेस्ट नेता की फ़ोटो नही लगाते कुछ लोग आमदार सुभाष भाऊ धोटे जी की फ़ोटो नही लगाते लेकिन ये कांग्रेस पार्टी काम है वो इसपर करवाई करेगी परंतु कुछ गुंडाप्रवर्ती के लोग जो समय समय पर अपने फायदे के लिए दूसरी पार्टी में आते जाते रहे हैं वो लोग कांग्रेस की विचारधारा के विपरित काम करते है संदीप सिडाम, परवीन पडवेकार, मोहन डोंगरे ने मेरे साथ हाथापाई और गालीगलौज करके कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने का काम किया है कांग्रेस पार्टी विचारधारा से चलती है लेकिन ये लोग पार्टी में बलपूर्वक दादागिरी करने का काम पालकमंत्री जी के इशारे पर कर रहे है।
हमने कांग्रेस में ग़लत का विरोध शांतिपूर्ण ढंग से करना सीखा है इसलिए विरोध प्रदर्शन करना हमारा कर्तव्य है हम गांधीवादी लोग हैं अहिंसा की सीख हमे गांधी जी,नेहरू जी से विरासत में मिली है हम उसकी का पालन करते हैं।
विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में क्रुणाल रामटेके (शहर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग),शंकर खैरे (भद्रावती तालुका अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग), विशाल खैरे, कमलेश खामनकार किसान सेल अध्यक्ष माजरी पाटाळा जिल्हा परिषद क्षेत्र, रोहित खैरे, अक्षय डूडूरे,ऋषभ सल्लम, नेहा मेश्राम,संगीत मित्तल,महेश तावाडे आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।
सुनील तायडे संपादक