चंद्रपुर: 1 ऑक्टोबर ( सुनील तायडे)
चंद्रपुर शहर के समीप महाऔष्णिक बिजली केंद्र द्वारा शहर मे घातक मात्रा मे वायू प्रदुषण हो रहा है. जिससे यहा के लोगोंका स्वास्थ खराब हो रहा है. शहर मे हो रहे वायु प्रदुषण पर नियंत्रण लाने के लिए और वायू की गुणवत्ता सुधारणे के लिए मनपाद्वारा दिये गये शहर कृती आराखडा को मान्यता देते हुये केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडलने राष्ट्रीय शुद्ध वायू कार्यक्रम अंतर्गत १ कोटी १४ लाख रुपयो के निधी को मंजुरी दि है. महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण मंडलने चंद्रपूर शहर कृती आराखडा के अंमल के लिए १० लाख रुपये का अनुदान मंजूर किया है. मनपाने १० लाख रुपये की अनुदान की रक्कम जनजागृती कार्यक्रम के लिए खर्च की है.
सिटिपिएसपर कारवाई
चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र द्वारा हो रहे वायू, जल प्रदुषण के बारे मे पर्यावरण संस्था के राजेश बेले द्वारा की गयी शिकायत पर कारवाई करते हुये मंडलने जो एक करोड की बँक गॅरंटी ली गयी है उसमे से ४० लाख की बँक गॅरंटी जब्त की गयी है. बिजली केंद्र को बार बार कारण बताव नोटीस भेजा गया था. इससे भी जादा कडक कारवाई करने का प्रस्ताव मंडल कार्यालयने महाराष्ट्र प्रदुषण मंडल मुख्य कार्यालय मुंबई भेजा गया है. बाक्स मे लिये
नागरिकोंके स्वास्थ से न हो खिलवाड – राजेश बेले
सिएसटिपिएस के अधिकारी द्वारा बिजली निर्माण करते वक्त सरकारी नियमो की अनदेखी करते है. इससे जल, वायू प्रदुषण बढ रहा है. जिससे शहर के नागरिकोंको गंभीर बिमारीयो का सामना करना पड रहा है. नागरिकोंकी जीवन को प्रथम प्राथमिकता देते हुये बिजली केंद्र के प्रदुषण के खिलाफ मैने आवाज उठायी है. जिससे यह कारवाई हुयी है. आगे भी जब प्रदुषण जादा होगा तब और कडक कदम उठाउंगा ऐसे संजीवणी सामाजिक पर्यावरण संघटनाके अध्यक्ष राजेश बेले ने कहा है.
सुनील तायडे संपादक ९४२२१४००४५