चंद्रपूर: २१ सप्टेंबर ( सुनील तायडे ) चंद्रपूर जिले मे में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से एक ओर मौसम सुहाना हो गया है तो वही दूसरी ओर आज मंगलवार को चंद्रपुर में सुबह से ही भारी बारिश दर्ज की गई, इसी के साथ आज चंद्रपुर से सटे दुर्गापुर में बारिश के साथ झाग भी आसमान से गिरने लगा, जिससे यहां के निवासियों में भय का माहौल है… आज तक के इतिहास में आसमान से झाग गिरने की यह पहली ही वारदात है, जो चंद्रपुर के दुर्गापुर से सामने आई है… योगेश दुधपचारे
पर्यावरण प्रेमी ने इस अनोखी घटना के बारे में बताया कि, जहा जगह जगह पर झाग गिरा हुआ है, ये वही झाग है, जो आज सुबह से ही आसमान से जमीन गिर रहा है, आज तक इस तरह की कोई भी वारदात जेहन में नही है, की आसमान से झाग निकल रहा हो, किंतु आज मंगलवार को चंद्रपुर से सटे दुर्गापुर में कई जगह पर बारिश के साथ झाग गिरा है, जिससे यहां के लोग काफी परेशान है, साथही यहाँ के लोगोंमें भय का माहौल है,
चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र आशिया की सबसे बड़ी बिजली निर्माण करने वाली पावर जेनरेशन कंपनी है, जहा से बड़े पैमाने में बिजली का उत्पादन होता है, यहां लगे बॉयलर में से कोयले का धुआं निकलता है, हो सकता है इसी धुंए में से झाग का निर्माण होकर बारिश के साथ जमीन पर गिर रहा होगा, इसकी कोई पुष्टि नही है, किंतु आज मंगलवार को दुर्गापुर में हुई झाग की बारिश से लोग काफी भयभीत है
सुनील तायड़े संपादक ९४२२१४००४५