चंद्रपूर के लखमापुर इलाके में क्राइम ब्रांच का छापा, पांच जिंदा कारतूस के साथ देसी कट्टा बरामद।

243

चंद्रपुर :३ सितंबर ( सुशांत घाटे )

चंद्रपुर शहर के पडोली लखमापुर इलाके में दुग्गल साहू के घर में चंद्रपूर लोकल क्राइम ब्रांच के दल ने छापामार कारवाई कर 5 जिंदा कारतूस  के साथ देसी कट्टा बरामद किया। दुग्गल ने कट्टा और कारतूस जमीन में छुपाए थे