चंद्रपुर: 1 सितंबर ( सुशांत घाटे
इंटक, एचएमएस, बीएमएस, आयटक, सीटू तथा संगठन द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावनी।
चंद्रपुर: 1 सितंबर ( सुशांत घाटे ) वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र प्रबंधन द्वारा एकतरफा लिये गये निर्णय के विरोध में इंटक, एचएमएस, बीएमएस, आयटक, सीटू तथा संगठन द्वारा क्षेत्र में आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है। संयुक्त रूपसे किये जा रहे आन्दोलन में निम्न बिन्दुओं को प्रेषित किया जा रहा है। महाकाली खदान को प्रबंधन ने बिना संगठनों को विश्वास में लेते हुए एकतरफा निर्णय लेकर बंद करने का निर्णय लिया है उसे रद्द करते हुए महाकाली खदान पूर्ववत चालू रखा जाए। महाकाली कॉलरी कामगारों के स्थानांतरण हेतू संगठन के साथ चर्चा नहीं करते हुए प्रबंधन द्वारा स्थानांतरण किया गया है उसे यथाशीघ्र रद्द किया जाए। पदमापूर ओपनकास्ट माईन में मोटाघाट नाला डायव्हर्शन नहीं होने के कारण उत्पादन बन्द है। नाले को डायव्हर्शन कर सुचारू रूपसे खदान चलाया जाए। लालपेठ ओपनकास्ट माईन का डिपार्टमेन्टल मैनपॉवर से उत्पादन कार्य किया जाए। चंद्रपूर क्षेत्र के अंडर ग्राउन्ड माईन में डिप्लेरींग का कार्य चालू है जिसके लिए रेती की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में नहीं है। पर्याप्त मात्रा में रेती की व्यवस्था किया जाए।
• चंद्रपूर क्षेत्र के कामगारों ने बुधवार डयूटी किया है उसका भुगतान यथाशीघ्र किया जाए एवं वेतन के साथ बुधवार डयूटी का भुगतान किया जाए।
• लालपेठ उपक्षेत्र के अन्तर्गत माना खदान एवं एचएलओसी खदान में कामगारों को आने-जाने के लिए एवं ट्रान्सपोर्टींग के लिए अलग-अलग रास्ता बनाया जाए तथा उचित लाईटिंग की व्यवस्था की जाए।